प्रधानमंत्री स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना का लाभ पाकर बेहद खुश है राखी
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - प्रधानमंत्री स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना का लाभ पाकर लालबाग निवासी श्रीमती राखी सोनवणे बताती है कि उन्हें पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना अंतर्गत 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्राप्त हुई है जिसकी वजह से मैं अपनी होयजरी एवं रेडिमेड की दुकान संचालित कर रही हूँ। राखी कहती है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए मैंने अपना पंजीयन कराया। बिना किसी परेशानी के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा लालबाग जिला-बुरहानपुर से 10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त हुआ। बैंक से मिली राशि से मैंने अपना व्यवसाय प्रारंभ किया।
आवेदिका कहती है कि सरकार ने जो आर्थिक सहयोग प्रदान किया है वह किसी बड़ी सौगात से कम नही है। उन्होंने जनकल्याणकारी नीतियों की सराहना करते हुए सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Tags
burhanpur