अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौपा
विद्यार्थियों के समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो करेंगे उग्र आंदोलन
मनावर (पवन प्रजापत) - छात्रावास खोलने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन का वाचन करते हुए नगर मंत्री हार्दिक जैन बताया कि प्रदेश भर में महाविद्यालय व विद्यालय खुल चुके हैं परंतु शासकीय छात्रावास अब तक नहीं खुले हैं। जिसके कारण विद्यार्थियों को कई प्रकार की समस्याएं हो रही है। निर्धन छात्र छात्राएं खासकर अधिक परेशान है कई छात्र-छात्राएं तो अपने विद्यालय से बहुत दूर रहते हैं। ऐसे में उनका रोज दूर दराज से आना जाना कहीं ना कहीं उनकी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न कर रहा है। वहीं कुछ विद्यार्थी तो रोज के आवागमन का वहन करने में भी असक्षम है।
ज्ञापन के दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक मिथुन तँवर, मनावर नगर अध्यक्ष लवेश सन्तोष सोनी, नगर मंत्री हार्दिक जैन जनजाति प्रमुख विनित जाजमे , सौरभ नीमा, रचित नामदेव, गौतम प्रजापत, भानु नामदेव, अमन शुक्ला, धमेन्द्र जादम, पार्थ पांडे, हर्ष पाटीदार, नयन कसेरा, अमित शर्मा, प्रथम सोनी, समाधान जैन, अर्पित तिवारी श्रीराम बेनल, रवि वर्मा, विशाल भवर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।