पतंजलि ने पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के साथ मनाया पराक्रम दिवस | Patanjali ne panch divasiy ni shulk shivir ke sath manaya parakram divas

पतंजलि ने पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के साथ मनाया पराक्रम दिवस

पतंजलि ने पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के साथ मनाया पराक्रम दिवस

सलकनपुर - पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशानुसार परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज की सद प्रेरणा से पतंजलि योगपीठ जिला धार के तत्वावधान में सलकनपुर जाट धर्मशाला पर पराक्रम दिवस महामनीषी भारत के गौरव नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की125वीं जयंती पर पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के शुभारंभ के साथ मनाया गया।दीप प्रज्जवलित किया गया एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

पतंजलि ने पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के साथ मनाया पराक्रम दिवस

भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी एवं युवा भारत राज्य कार्यकारिणी के सदस्य विक्रम डूडी, पतंजलि योग समिति जिला धार के सह प्रभारी लाखनसिंह ठाकुर,सह प्रभारी महेश आर्य,मोहन जाट, राजेश जाट,विक्रम रेन्डा, दिनेश जाट, भंवरलाल जाट गोपाल डूडी सहित अनेक योग साधकों ने योग शिविर में गरिमा मय उपस्थिति दर्ज कराई। विक्रम डूडी ,महेश आर्य ,पूनम अग्रिहोत्री एवं विकास मुकाती नेअसाध्य रोगों, डायबिटीज़,कमर दर्द,ब्लडप्रेशर,कोरोना,वजन घटाने-बढ़ाने , केंसर, जेनेटिक रोगों से निवृत्ति के लिए आसन,प्राणायाम, एवं ध्यान के गुर सिखाते हुए जीवन में सफलता के लिए योग का महत्व बताया गया। योग एवं आयुर्वेद के क्षेत्र में आज हमारा देश विश्व गुरु की भूमिका निभारहा है। एवं सुभाष चन्द्र बोस,महर्षि विवेकानंद,महृर्षि दयानंद जी के सपनों को साकार कर रहा है। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, किसान विकास समिति जिला प्रभारी सुखलाल रणदा,युवा भारत जिला प्रभारी सुनील धौरा ने पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं ज्ञापित की।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News