पतंजलि ने पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के साथ मनाया पराक्रम दिवस
सलकनपुर - पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशानुसार परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज की सद प्रेरणा से पतंजलि योगपीठ जिला धार के तत्वावधान में सलकनपुर जाट धर्मशाला पर पराक्रम दिवस महामनीषी भारत के गौरव नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की125वीं जयंती पर पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के शुभारंभ के साथ मनाया गया।दीप प्रज्जवलित किया गया एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी एवं युवा भारत राज्य कार्यकारिणी के सदस्य विक्रम डूडी, पतंजलि योग समिति जिला धार के सह प्रभारी लाखनसिंह ठाकुर,सह प्रभारी महेश आर्य,मोहन जाट, राजेश जाट,विक्रम रेन्डा, दिनेश जाट, भंवरलाल जाट गोपाल डूडी सहित अनेक योग साधकों ने योग शिविर में गरिमा मय उपस्थिति दर्ज कराई। विक्रम डूडी ,महेश आर्य ,पूनम अग्रिहोत्री एवं विकास मुकाती नेअसाध्य रोगों, डायबिटीज़,कमर दर्द,ब्लडप्रेशर,कोरोना,वजन घटाने-बढ़ाने , केंसर, जेनेटिक रोगों से निवृत्ति के लिए आसन,प्राणायाम, एवं ध्यान के गुर सिखाते हुए जीवन में सफलता के लिए योग का महत्व बताया गया। योग एवं आयुर्वेद के क्षेत्र में आज हमारा देश विश्व गुरु की भूमिका निभारहा है। एवं सुभाष चन्द्र बोस,महर्षि विवेकानंद,महृर्षि दयानंद जी के सपनों को साकार कर रहा है। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, किसान विकास समिति जिला प्रभारी सुखलाल रणदा,युवा भारत जिला प्रभारी सुनील धौरा ने पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं ज्ञापित की।