राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित
अंजड़ (शकील मंसूरी) - राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर अंजड नगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रविवार को "राष्ट्रीय बालिका दिवस" के मौके पर अंजड कि वार्ड नंबर 14 प्रज्ञांंजली आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें लायंस क्लब के सचिव धर्मेंद्र जैंन, नगर के युवा उद्योगपति विपीन जैंन, चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर संजय आर्य, पैरालीगल वालंटियर सतीश परिहार ने अतिथि के रूप में शिरकत की लायंस क्लब के सचिव धर्मेंद्र जैंन ने अपने उद्बोधन संबोधन में कहा कि बेटियां समाज का अभिन्न अंग है, जिनकी परिवार तथा समाज को आगे ले जाने में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका रहती है उन्होंने कहा की शासन द्वारा भी बेटियों के उत्थान के लिए उनकी शिक्षा और व्यक्तित्व विकास के लिए अनेक प्रोत्साहन देने की योजनाएं चलाई जा रही है।
उन्होंने अभिभावकों से बेटियों की परवरिश भी बेटों की तरह करने का आह्वान किया वहीं इस अवसर पर चाइल्ड लाइन से आए संजय आर्य ने बच्चियों के अधिकार के विषय पर अपना संबोधन देते हुए बालिकाओं के अधिकार के संबंध में जानकारी दी वही विधिक सेवा पैरालीगल वालंटियर सतीश परिहार ने विधिक सेवाओं सहित बालिकाओं को मिलने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बाल अपराध, लैंगिक भेदभाव, महिलाओं के साथ अत्याचार पर अपनी बात रखी इस अवसर पर आंगनवाड़ी व चाइल्डलाइन द्वारा चिन्हित आवश्कता वान बच्चियों को स्वेटरों का वितरण विपीन जैंन की और से किया गया इस अवसर पर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भागा ब्राहम्णे, कार्यकर्ता राधा चौहान, एएनएम रेखा रावल सहित चाइल्ड लाइन टीम मेम्बर्स गायत्री सनीयर, रविंद्र सिंह राठौढ व वार्ड की महिलाओं के साथ सैकड़ों की तादात में बच्चे-बच्चीयां मौजूद रहे।