महिपाल का सीआरपीएफ में चयन
विषम परिस्थितियों को पार कर हासिल किया मुकाम
मनावर (पवन प्रजापत) - कहते हैं कि जहां चाह होती है वहां राह किसी भी तरह से निकल आती है I यह कहावत सिद्ध की है मनावर के समीप एक छोटे से ग्राम गोपालपुरा के युवा महिपाल निगम नेI
विषम परिस्थितियों एवं घर परिवार की समस्याओं के बावजूद कठिन परिश्रम ,धैर्य और माता पिता के आशीर्वाद से महिपाल ने एसएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ )में जीडी पद पर चयनित हुए हैं जानकारी अनुसार महिपाल इसके लिए आगे अब प्रशिक्षण प्राप्त करने जाएंगे I
तीनों पिता पुत्र देश सेवा में अब एक साथ जूटेंगे- उल्लेखनीय है कि महिपाल के बड़े भाई डॉ. देवकरण निगम कोरोना से जंग जीत कर जिला भोज अस्पताल धार के कोविड सेंटर में शुरुआत से ही लगातार अपनी सेवाएं देकर कोरोना मरीजों की जान बचाने में जी-जान से जुटे हुए हैं वहीं पिता लाल सिंह निगम ग्रामीण अंचल में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देकर शिक्षा की ज्योति जगमगा रहे हैं तीनों पिता-पुत्र अब देश व समाज सेवा में एक साथ योगदान प्रदान करेंगे I