जय बजरंग समिति भाजीटोला (झिरना) ने किया भंडारा प्रसाद का वितरण
धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - नए वर्ष के उपलक्ष में समस्त भाजीटोला मोहल्लावासी एवं ग्रामवासी द्वारा रामभक्त हनुमान जी के स्थल मै बड़े आनंद के साथ भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया आयोजक समिति के अध्यक्ष बिंदेश उईके सचिव विजनलाल ,तुलसीराम उईके, जयकुमार, अजय उइके ,अनिल यहके, शिवनंदन पटेल ,मंजू ,उमेश, प्रवीण वीरेंद्र धुर्वे ,संजू उईके, फूलचंद, नीलेश आत्माराम ,जयपाल उईके मोहित ,बबित उईके ओमप्रकाश उइके एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे बड़े धूमधाम से नृत्य किया गया व भंडारा प्रसाद वितरण कर हनुमान जी महाराज जी आशीर्वाद लिया गया ।
Tags
chhindwada