पहाडी में कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर क्राईम ब्रांच की दबिश
कच्ची शराब बनाने हेतु ड्रमों में भरा हुआ लगभग 400 लीटर लाहन एवं शराब उतारने के उपकरण किये गये नष्ट
4 आरोपी 20 लीटर कच्ची जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियेां को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध श्री गोपाल खाण्डेल के मार्ग निर्देशन मे गठित क्राईम बा्रंच की टीम द्वारा आज दिनाॅक 19-1-21 को बदनपुर की पहाड़ी मे दबिश देते हुये 4 आरोपियों को 20 लीटर कच्ची जहरीली शराब के साथ रंगे हाथ पकडा़ गया है तथा कच्ची शराब बनाने हेतु ड्रमों में भरा हुआ लगभग 400 लीटर लाहन एवं शराब उतारने के उपकरण नष्ट किये गये है।
थाना गढा अंतर्गत आज दिनाॅक 19-1-2021 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर बदनपुर की पहाड़ी मे क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा घेराबंदी करते हुये दबिश देते हुये केसरी चक्रवर्ती उम्र 35 वर्ष निवासी भानतलैया कुम्हार मोहल्ला अजय परते उम्र 23 वर्ष एवं गोविंद मरावी उम्र 33 वर्ष तथा नरसिंह मारकार उम्र 28 वर्ष तीनों निवासी बदनपुर गुप्तेश्वर को 5-5 लीटर कच्ची शराब जो कि 5 की कुप्पियो मे लिये हुये थे को रंगे हाथ पकडा गया, सूंघकर देखा गया तो कच्ची शराब से काफी तीक्ष्ण गंध आ रही थी, जो मानव के पीने के लिये अनुपयुक्त थी, चारों को अभिरक्षा मे लेते हुये आसपास की तलाशी ली गयी तो 2 ड्रमों में 400 लीटर कच्ची शराब उतारने हेतु लाहन भरा हुआ मिला, पहाडी पर ही लोहे की ड्रमनुमा भट्टी भी मिली, सभी को नष्ट करते हुये चारों आरोपियों के विरूद्ध थाना गढा मे धारा 34(1) एवं 49 क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका* - 4 आरोपियों को अवैध जहरीली कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, आरक्षक बृजेंद्र कसाना, बीरबल, मोहित उपाध्याय, दीपक तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।