बाल विकास के बच्चों को लेकर आध्यात्मिक पिकनिक यात्रा का हुआ आयोजन | Baal vikas ke bachcho ko lekar adhyatmik picnic yatra ka hua ayojan

बाल विकास के बच्चों को लेकर आध्यात्मिक पिकनिक यात्रा का हुआ आयोजन

बाल विकास के बच्चों को लेकर आध्यात्मिक पिकनिक यात्रा का हुआ आयोजन

चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - श्री सत्य साई सेवा समिति चांद एवं बेलगॉव समिति द्वारा लगातार मानव सेवा के कार्यो को संचालित किया जाता है तो वही बच्चों को संस्कारित बनाने के उद्देश्य से बाल विकास केंद्र का भी स्थापना नगर सहित अन्य ग्रामो में करके बच्चों को संस्कारित करने का कार्य समिति द्वारा किया जा रहा है। तो वही दूसरी तरह श्री सत्य साई बाल विकास के 50 बच्चे सहित बाल विकास गुरु का एक दल आध्यात्मिक पिकनिक यात्रा के रूप में जिले के धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु भ्रमण पर निकला जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में धार्मिक भवनाओ का विकास करना है। बच्चों को श्री सत्य साईं सेवा सेंटर छिंदवाड़ा, काली मंदिर धरम तेकड़ी, भारता देव छिंदवाड़ा, सिर्डी साईं मंदिर छिंदवाड़ा, श्री हनुमान मंदिर सिमरिया धाम के दर्शन कराए गए तो वही साई सेंटर छिन्दवाड़ा में बाल विकास बच्चों की पांडे मैडम एवं पाठक मैडम  द्वारा क्लास ली गई जिसमे धर्म चर्चा संस्कारित होने और सेवा कार्यो की परिचर्चा बच्चे के साथ हुई। अंत मे बाल विकास के बच्चों को जिला सत्य साईं सेवा समिति द्वारा भोजन महाप्रसाद के रूप में दिया गया।

बाल विकास के बच्चों को लेकर आध्यात्मिक पिकनिक यात्रा का हुआ आयोजन


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News