नारी सम्मान व सुरक्षा को लेकर बटकाखापा पुलिस दे रही समझाईस | Nari samman va suraksha ko pekar batkakhapa police de rhi samjhaish

नारी सम्मान व सुरक्षा को लेकर बटकाखापा पुलिस दे रही समझाईस 

नारी सम्मान व सुरक्षा को लेकर  बटकाखापा पुलिस दे रही समझाईस

धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - नारी शक्ति ""सम्मान"" के लिए बटकाखापा पुलिस, हर ग्रामीण क्षेत्रों में पंडाल लगाकर कर रही ग्रामीणों को जागरूक ।

बटकाखापा थाना के ग्राम भोईपार में ,,,पंडाल लगाकर बटकाखापा थाना प्रभारी व स्टाफ ने ,,,महिलाओं से हो रहे अपराधों के बारे में सुरक्षित रहने के निर्देश दिए बटकाखापा-- पुलिस अधीक्षक  विवेक अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव ऊईके और अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी संतोष डेहरिया के निर्देशानुसार  बटकाखापा थाना प्रभारी आर. के. नर्रे ,पुलिस स्टाफ आरक्षक अमित कुमार दहायत के साथ थाना बटकाखापा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के गांव गांव मैं असली हीरो नारी शक्ति ""सम्मान"" समारोह का आयोजन किया जा रहा है,, और आज ग्राम भोईपार में नारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,,, जिसमें काफी संख्या में महिला पुरुष बच्चे सम्मिलित हुए । उन्हें पुलिस के प्रति जागरूक किया गया महिलाओं से संबंधित होने वाली घटनाओं को निसंकोच होकर पुलिस को बता सकें एवं पुलिस की मदद प्राप्त कर सके और आपके आसपास महिलाओं बच्चों से संबंधित अपराध हो रहे हो तो तत्काल 100 डायल करें या नजदीकी थाना या चौकी पर सूचना दें,,,बच्चों महिलाओं से संबंधित हो रहे अपराधों के बारे में बटकाखापा थाना प्रभारी ने सभी ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया,,, और कहा कि आपके गांव या आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं नारी से संबंधित अपराध होते हैं तो तत्काल हमें सूचना दें गांव के ग्रामीण जिम्मेदार नागरिकों को के सामने बात रखें हर समस्या का समाधान होगा महिलाओं बच्चों को बाहरी व्यक्ति या अन्य किसी की हवाले ना छोड़े ना ही,, अगर कोई बाहरी व्यक्ति आप को गुमराह या लालच करता है तो तत्काल तुरंत पुलिस को सूचना दें, थाना प्रभारी और भी छोटी-छोटी समस्याओं से ग्रामीणों को अवगत कराया की हर समस्या से रहें दूर और सुरक्षित।

Post a Comment

0 Comments