अवैध गुड़ मिलो की शीघ्र हो जांच : यसवंत यादव | Awaidh gud milo ki shighr ho janch

अवैध गुड़ मिलो की शीघ्र हो जांच : यसवंत यादव

भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष यसवंत यादव के असामाजिक तत्वों खिलाफ तीखे तेवर

अवैध गुड़ मिलो की शीघ्र हो जांच : यसवंत यादव

आमला (यशवंत यादव) - हर साल यू पी व अन्य शहरों से अपराधी प्रवत्ति के असामाजिक तत्व ब्लाक में आकर गन्ने की फसल खरीदी के नाम भोले भाले किसानों को लूटते है अब ऐसे अपराधी तत्वों के खिलाफ युवा बी जे पी मण्डल अध्यक्ष भाई यसवंत यादव ने तीखा तेवर दिखाकर नायब तहसीलदार कालमेघ  को ज्ञापन सौप शीघ्र ऐसे गुड़ मिलो की शीघ्र जांच की बात कही ।तहसील छेत्र में उत्तर प्रदेश से आये हुए लोगो द्वारा गुड़ उद्योग का संचालन किया जा रहा है और अधिकत्तर बिना मुसाफिरी दर्ज नही करवाते है क्योंकि वहा उन छेत्रो में उन पर आपराधिक प्रकरण दर्ज रहते और इन लोगो के द्वारा छेत्र के भोले भाले कृषकों को गुमराह कर गन्ना खरीदी की जा रही है।जिसमे किसानों को समय पर फसल का भुगतान नही किया जा रहा है ,तोल काटे भी नियमानुसार नही है तथा उसमें मील वाले अधिक वजन तोल कर किसानों को कम वजन बताकर ठगी की जा रही है ।ऐसे में जो भी राशि तय की जाती है उसका भुगतान न कर कम राशि का भुगतान किया जाता है ।इन्ही समस्याओ को लेकर भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष द्वारा दर्जनों ग्रामीणों के साथ जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार नीरज कालमेघ को ज्ञापन सौपा गया ।मण्डल अध्यक्ष यसवंत यादव ने बताया उत्तर प्रदेश से ब्लाक में गुड मील संचालन कर रहे लोगो के द्वारा ब्लाक के किसानों को ठगा जा रहा है कई बार किसानों को भुगतान किए बगैर मील संचालक रातों रात भाग जाते है जिससे छेत्र के किसानों इन लोगो के द्वारा किसानों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है इसके अलावा गुड़ बनाने के स्थान पर मील संचालक बाल श्रमिकों से कार्य भी करवाया जा रहा है तथा इन्हें भी पर्याप्त पारिश्रमिक नही दिया जा रहा और मजदूरी राशि की मांग करने पर उनके साथ मारपीट की जा रही है ।शिकायतकर्ताओ ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की शासन के सभी विभागों द्वारा इस कार्य हेतु निर्धारित वह गुड़ उद्योगों के संचालन की विधिवत जांच करवाए तथा इनके विरुद्ध उचित कार्यवाही कर ब्लाक के किसानों को न्याय प्रदान करे।ज्ञापन सौपने वालो में गणेश सिंह,अशोक ठाकुर,नरेंद्र सिंह,सरपंच इंदिरा यादव,आनंद यादव,मनोज कोटवार सुदामा यादव तुलाराम,सुखमन भोपत सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post