नगर परिषद अंजड़ ने सफाई कर्मचारियों को किट प्रदान की
अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर परिषद अंजड़ में आज सादे समारोह में सफाई कर्मचारियों को किट प्रदान की गई नगर परिषद की अध्य्क्ष सन्तोष शेखरचन्द पाटनी , शेखरचन्द पाटनी उपाध्यक्ष रणछोड जिराती एव सभी पार्षदों के साथ सीएमओ मयाराम सोलंकी ने किट वितरण किया नगर को स्वछता अभियान में प्रथम स्थान प्रदेश में मिले उसी को देखते हुवे यह किट वितरण किया गया जिसमें जैकेट जूते ग्लोब्स एव मास्क सहित सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के पार्षद कार्तिकेय चौहान अमर सिंह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव भाई धनगर राधेश्याम भाई पार्षद तथा नगर परिषद के दरोगा अंबाराम कौशल शंकर पाटीदार विजय मेहरा संजय भाई पाटीदार संजय वर्मा महेंद्र बामनिया तथा सभी कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Tags
badwani