क्राईम ब्रांच एंव बरगी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
यूरिया की कालाबाजारी में लिप्त बरगी स्थित कृषि केन्द्र का संचालक पुलिस गिरफ्त में
540 बोरी यूरिया कीमती 1 लाख 75 हजार रूपये की जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जबलपुर जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक वस्तु एवं यूरिया अन्य खादों की कालाबाजारी में लिप्त तथा मानव जीवन को संकटा उत्तपन्न करने वाले मिलावटखोरों, सूदखोरों, भूमाफिया को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चैहान द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को एवं अनुभाग के थाना प्रभारियों को लगाया गया है। आज विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बरगी पुलिस द्वारा यूरिया की काला बाजारी में लिप्त थाना बरगी अंतर्गत ग्राम सुकरी में दबिश देते हुए जैसवाल कृषि केन्द्र के संचालक नीतेश उर्फ बंटू जैसवाल निवासी सुकरी को पकडा गया है, कब्जे से सुकरी में ही एक मकान में रखी हुई 540 बोरी यूरिया कीमती लगभग 1 लाख 75 हजार रूपये की जप्त की गयी है।
आज दिनाॅक 7-1-21 को क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सुकरी में सुकरी निवासी नितेश उर्फ बंटू , जैसवाल कृषि केन्द्र के नाम से दुकान संचालित करता है, अपनी कृषि केन्द्र की दुकान में यूरिया न रखकर ग्राम सुकरी में ही जगदीश पटेल के मकान में भारी मात्रा में यूरिया खाद भण्डारण किये हुये है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना बरगी पुलिस द्वारा सुकरी स्थित जगदीश पटैल के मकान में दबिश दी गयी, मकान के कमरे में 540 बोरी यूरिया खाद जिसमें 180 बोरी सरदार एवं 360 बोरी नर्मदा कम्पनी की है छिपाकर रखे मिला, जबकी नितेश उर्फ बंटू के ग्राम सुकरी में हीं दुकान के पास 2 गोदाम है, जिसमें पर्याप्त जगह है, नितेश उर्फ बंटू जैसवाल उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम सुकरी के द्वारा कालाबाजारी के उद्देश्य से 540 बोरी यूरिया अधिकृत स्थान गोदाम एवं दुकान में न रखकर एक अन्य मकान में छिपाकर रखना पाया जाने पर 540 बोरी यूरिया खाद जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 75 हजार रूपये है जप्त करते हुये कृषि अधिकारियों को सूचित करते हुये विभिन्न धाराओं के तहत थाना बरगी मे कार्यवाही की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका*:-- क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डे, अजय पाण्डे,धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, आरक्षक रामगोपाल, ब्रम्हप्रकाश, खुमान पटेल, दीपक तिवारी, नीरज तिवारी एवं थाना बरगी के उप निरीक्षक विजय कुमार धुर्वे, प्रधान आरक्षक सुरेश
तिवारी, रामकरण मिश्रा, आरक्षक अरविंद सनोडिया की सराहनीय भूमिका रही।