चौधरी, मुलेवा परिवार द्वारा पगड़ी कार्यक्रम में धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र में सहयोग कर एक मिसाल कायम की | Choudhary muleva parivar dvara pagdi karyakram main dharmik va samajik shetr main sahyog

चौधरी, मुलेवा परिवार द्वारा पगड़ी कार्यक्रम में धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र में सहयोग कर एक मिसाल कायम की

चौधरी, मुलेवा परिवार द्वारा पगड़ी कार्यक्रम में धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र में सहयोग कर एक मिसाल कायम की

बरमण्डल (नीरज मारू) - समीपस्थ ग्राम खूंटपला के समाजसेवी चौधरी गोमालाल मुलेवा के निधन पर पगड़ी कार्यक्रम में चौधरी मुलेवा परिवार द्वारा धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र में सहयोग कर एक मिसाल कायम की । चौधरी मुलेवा परिवार के कालूराम , हरकचंद , शांतिलाल , संतोष , राघवेंद्र , प्रकाश व सदस्यों द्वारा गोमालाल जी मुलेवा की पुण्य स्मृति में अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु 11000 रूपए की सहयोग राशि भेंट की गई। परिवार द्वारा स्थानीय गोपालकृष्ण गौशाला में अतिदुर्लभ कल्पवृक्ष , ब्रम्हकमल , धनकुबेर , पारिजात , रुद्राक्ष , कदम्ब , अशोक , त्रिवेणी पौधों का रोपण किया गया । पगड़ी कार्यक्रम में सरदारपुर तहसीलदार प्रेमनारायण परमार द्वारा कल्पवृक्ष का पूजन कर समाजसेवी गोमालालजी मुलेवा को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।चौधरी मुलेवा परिवार द्वारा श्रीराम मंदिर खूंटपला में 11000 , गोपालकृष्ण गौशाला खूंटपला में 11000 रूपए , मारू कुमावत समाज धर्मशाला उज्जैन हेतु 5100 , मारू कुमावत धर्मशाला खूंटपला हेतु 5100 ,  देव धर्मराज मंदिर लोध में 51 बोरी सीमेंट की राशि , गोवर्धन गौशाला बरमण्डल , कालिका माता मंदिर खूंटपला , तेजाजी मंदिर खूंटपला , पिपलेश्वर महादेव मंदिर खूंटपला , हनुमान मंदिर खूंटपला , अखंड रामधुन कोटड़ा कोटेश्वर ,  मारू कुमावत शिक्षण संस्थान खूंटपला ,  कोटेश्वर महादेव मंदिर कोद कोटेश्वर हेतु 1100 - 1100 रूपए की राशि भेंट की। परिवार द्वारा खूंटपला मुक्तिधाम में कुर्सियां लगवाने की घोषणा की गई। चौधरी मुलेवा परिवार द्वारा निःशुल्क सीताराम साहित्य स्वाध्याय केंद्र , निःशुल्क सीताराम तुलसी माला वितरण केंद्र , निःशुल्क राम नाम लेखन पुस्तिका वितरण केंद्र की स्थापना श्रीराम मंदिर खूंटपला में की गई। परिवार द्वारा पगड़ी कार्यक्रम में आए समाजजनों व मेहमानों को तुलसी की माला भेंट की गई। परिवार के राघवेंद्र चौधरी व प्रकाश चौधरी द्वारा धार्मिक भावनाओं के साथ शिक्षा के क्षेत्र में उज्जैन में युग निर्माण एकेडमी संस्था का संचालन किया जा रहा है । दादाजी के पदचिन्हों पर चलते हुए इनके द्वारा समाज के कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है जो सराहनीय कार्य है। अयोध्या में श्री राम मंदिर  निर्माण हेतु 11000 रुपए की राशि अभियान के खंड प्रभारी विक्रमसिंह राठौर , खंड संयोजक बजरंग केवट , मंडल संयोजक हेमेंद्र बैरागी ,  खूंटपला मंडल प्रभारी देवीलाल श्रीकार , पुष्पेन्द्रसिंह चौहान , सहसंयोजक नारायण जाट ,  हिसाब प्रमुख रंजन पँवार , प्रचार प्रमुख रामचंद्र मारू को परिवार द्वारा भेंट की गई। चौधरी मुलेवा परिवार द्वारा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में सहयोग की इस सार्थक पहल की हर व्यक्ति द्वारा सराहना की गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News