नगर कांग्रेस कमेटी झोन की बैठक का दौर शुरु
पांढुर्ना/छिंदवाड़ा (गौरव कोल्हे) - पांढुर्ना मे शुक्रवार को शहर के काँग्रेस नेता बापू बालपांडे के निवास पर नगर कांग्रेस कमेटी झोन क्रमांक 5 और 6 कि विधायक नीलेश उईके की अध्यक्षता में बैठक आयोजन किया गया। जिसमे महावीर,वार्ड संतोषी वार्ड, रानीदुर्गावती वार्ड, शंकर नगर वार्ड के कांग्रेस के सभी समन्वयक एवं बूथ प्रभारी की उपस्थिति में
पार्टी गतिविधियों और पार्टी संघटन को मजबूत बनाने चर्चा के अलावा काँग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी - अपनी समस्या से अवगत कराया बैठक के दौरान
नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेश खोड़े, सन्दीप घाटोड़े, किशोर घोटे, अनिल खण्डार, बापू बालपांडे, राधेश्याम बेलखडे, काशी बालपांडे , श्रीमति भारती बालपांडे, श्रीमति पूर्णिमा गोंडे, प्रतिमा मेश्राम, सुनील बॉम्बल विनोद गजभिए, दर्शन सतीजा, भाऊराव भादे अनिल तिड़के महेश उठकर, सलीम रजा, हरीश गायधने आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे