बहुत जल्द पेटलावद नगर को मिल सकती है सुविधाओं की सौगात | Bahut jald petlawad nagar ko mil sakti hai suvidhao ki sougat

बहुत जल्द पेटलावद नगर को मिल सकती है सुविधाओं की सौगात

पेटलावद नगर परिषद सीएमओ तथा अध्यक्ष ने की, स्वच्छता को लेकर क्षेत्र की जनता से अपील

बहुत जल्द पेटलावद नगर को मिल सकती है सुविधाओं की सौगात

पेटलावद (संदीप बरबेटा):- पेटलावद नगर  जोकि झाबुआ जिले का सबसे सुव्यवस्थित नगर माना जाता है,पेटलावद नगर में वर्तमान स्थिति में जल वितरण, स्वच्छता को लेकर पेटलावद नगर परिषद पूर्ण रूप से कटिबद्ध है, पेटलावद नगर में वर्तमान  समय  की मुख्य समस्याएं उबर- खाबड़ रोड की है, जोकि आर ओ पाइप लाइन योजना के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य नहीं करने के कारण उत्पन्न हुई है,  पेटलावद नगर परिषद के सीएमओ मनोज शर्मा द्वारा बताया गया कि बहुत जल्द पेटलावद  नगर की रोड संबंधित मुख्य समस्या को लेकर योजनाबद्ध तरीके से सड़क निर्माण किया जाएगा,पूरी पेटलावद नगर परिषद जल वितरण, स्वच्छता तथा रोड संबंधित कार्यों हेतु  एकमत होकर कार्य कर  रही है

बहुत जल्द पेटलावद नगर को मिल सकती है सुविधाओं की सौगात

स्वच्छता में पेटलावद नगर  प्रदेश में हो नंबर वन इस हेतु पेटलावद नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु  पेटलावद नगर परिषद के समस्त कर्मचारी दिन-रात कार्य कर रहे हैं नगर परिषद सीएमओ  कर्मचारियों के साथ प्रातः से ही संपूर्ण नगर का भ्रमण कर स्वच्छता को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं,

 पेटलावद नगर परिषद अध्यक्ष  मनोहर लाल भटेवरा तथा सीएमओ मनोज शर्मा द्वारा बताया गया कि स्वच्छता को लेकर समस्त नागरिक को दुकानदारों को प्रेरित किया जा रहा है तथा स्वच्छता को लेकर जागरूक दुकानदारों  तथा नागरिकों को प्रेरणा स्वरूप नगर परिषद की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा,

 नगर परिषद द्वारा खुले में शौच करने, गंदगी, कूड़ा कचरा रोड पर फेंकने तथा पॉलिथीन का उपयोग करने पर दंड आरोपित किया गया है तथा अपील की गई है कि

  नगर का  कोई भी नागरिक खुले में शौच नहीं करें, क्षेत्र में कचरा तथा गंदगी नहीं करें तथा पॉलीथिन का उपयोग भी नहीं करें, क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखें,पूरी नगर परिषद आम जनता के साथ हैं पेटलावद नगर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने हेतु  प्रत्येक नागरिक

 अपने एंड्राइड मोबाइल में स्वच्छता मोहुआ एप डाउनलोड करें तथा प्रतिदिन सफाई संबंधी शिकायत इस ऐप पर भेजें , नगर परिषद द्वारा तुरंत उस शिकायत का निराकरण किया जाएगा,

Post a Comment

0 Comments