मध्यप्रदेश का इंतजार खत्म, कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची भोपाल | MP ka intezar khatm corona vaccine ki pehli khep pahuchi bhopal

मध्यप्रदेश का इंतजार खत्म, कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची भोपाल

 *इंडिगो की फ्लाइट 6E661 से वैक्सीन पहुंची भोपाल* 

 *मुंबई से लाई गई है वैक्सीन की पहली खेप* 

 *इंसुलेटेड वैन से पहुंचाया गया वैक्सीनेशन सेंटर* 

 अलग-अलग बाक्सों में 94 हजार टीके पहुंचे है भोेपाल

मध्यप्रदेश का इंतजार खत्म, कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची भोपाल

भोपाल (संतोष जैन) - कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मुंबई से भोपाल पहुंच चुकी है. कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की यह पहली खेप मुंबई से शेड्यूल फ्लाइट से भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंची है. विमान के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग की इंसुलेटेड वैन एयरपोर्ट पहुंच गई थी. वैक्सीन आने के बाद इसे वैन में रखा गया और स्वास्थ विभाग वैक्सीन लेकर इसे राज्य के स्टेट वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गई है.

मध्यप्रदेश का इंतजार खत्म, कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची भोपाल

कमला पार्क स्थित वैक्सीन सेंटर पर इसे रखा गया है. लोगों तक वैक्सीन देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से इंसुलेटेड वैन के जरिए यह वैक्सीन स्टेट वैक्सीन सेंटर तक पहुंचाई गई है. अधिकारियों का कहना है कि इंसुलेटेड वैन में 7 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को बनाए रखते हुए वैक्सीन को वैक्सीन सेंटर तक लाया गया है.

इस तरह मध्यप्रदेश के लोगों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मध्यप्रदेश पहुंच चुकी है. अब 16 जनवरी को देशभर में इस महाटीका अभियान की शुरुआत होगी. लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

भोपाल एयरपोर्ट से कोरोना वैक्सीन लेकर गाड़ी रवाना हो चुकी है. यहां से वैक्सीन को सभी जिलों में भेजा जाएगा. वहां सभी अधिकारी की देखरेख में ट्रांसपोर्टेशन का काम होगा. सभी जिले के लिए पदाधिकारी को नियुक्त कर इन्हें जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। भोपाल जिले के विभिन्न प्रखंड व अस्पताल में वैक्सीन भेजकर 16 जनवरी से टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा. बताते चले कि वैक्सीन को एयरपोर्ट से रिसीव करने के लिए 8 बजे से ही वहां गाड़ी लगाई जा चुकी थी। कई बड़े अधिकारी खुद भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे.

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News