डाॅ. मोहन यादव उच्च षिक्षा मंत्री का तीर्थ पर हुआ आगमन | Dr mohan yadav uchch shiksha mantri ka tirth pr hua agaman

डाॅ. मोहन यादव उच्च षिक्षा मंत्री का तीर्थ पर हुआ आगमन

डाॅ. मोहन यादव उच्च षिक्षा मंत्री का तीर्थ पर हुआ आगमन

राजगढ़ (संतोष जैन) - मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव का श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर उज्जैन के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री संजय नाहर के साथ आगमन हुआ । श्री यादव ने शत्रुंजयावतार श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के मूलनायक प्रभु श्री आदिनाथ भगवान के जिन मंदिर व दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के समाधि मंदिर में दर्शन वंदन किये ।

डाॅ. मोहन यादव उच्च षिक्षा मंत्री का तीर्थ पर हुआ आगमन

तत्पश्चात् तीर्थ पर विराजित दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के दर्शन वंदन कर रक्षासूत्र बंधवाया और आशीर्वाद लिया । श्री यादव ने नवीन शिक्षा पद्धत्ती पर आचार्यश्री से विस्तृत चर्चा कर भावी सम्भावनाओं पर खुलकर बात चीत की । आचार्यश्री ने उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव को माॅं सरस्वती देवी की सुन्दर प्रतिमा भेंट की ।

इस अवसर पर श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ की ओर से गुरु राज विद्या साख संस्था के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मेहता, वेलसिंग भूरिया, नवीन बानिया, संजय बघेल एवं तीर्थ के सहप्रबंधक प्रीतेश जैन आदि ने मंत्री जी का बहुमान किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post