मौनी बाबा ताप्ती धाम के सानिध्य में माता मंदिर चांद में हुआ अखंड सीताराम कीर्तन | Moni baba tapti dhaam ke sanidhya main mata mandir chand main hua

मौनी बाबा ताप्ती धाम के सानिध्य में माता मंदिर चांद में हुआ अखंड सीताराम कीर्तन

चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - नव वर्ष के उपलक्ष्य में चांद माता मंदिर में नए वर्ष को धार्मिक आयोजन ओर भगवान के नाम का कीर्तन कर मनाया गया। बैतूल जिले के ताप्ती धाम से पधारे मौनी बाबा जी के सानिध्य में 24 घण्टे का सीताराम अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर से सीताराम कीर्तन मंडलों ने अपनी उपस्थिति देकर सीताराम कीर्तन की संगीत मय प्रस्तुति दी। उक्त आयोजन में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। दूसरे दिन हवन पूजन भंडारा एवं आगन्तुक मंडलों को सम्मान कर आयोजन का समापन हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post