अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह पहुँचे ग्राम अंडोल | Amarwada vidhayak kamlesh shah pahuche gram andol

अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह पहुँचे ग्राम अंडोल

अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह पहुँचे ग्राम अंडोल

धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - राजा कमलेश प्रताप शाह विधायक  अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में युवा ,बुजुर्ग, जवान, महिलाएं ,माताएं -बहने हर वर्ग के व्यक्तियों के लिए हर संभव मदद या सहयोग करता रहूंगा । अमरवाड़ा विधायक शाह ।अमरवाड़ा विधायक शाह पहुंचे ,,,ग्रामीण क्षेत्र अण्डोल स्वयं के खर्चे से किया तुरंत स्वीकृत नलकूप खनन।ग्रामीणों ने रखी क्षेत्रीय अमरवाड़ा विधायक से की मांग ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या पानी की विधायक ने दिलाई निजात।

अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह पहुँचे ग्राम अंडोल

अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण गांव अण्डोल में ग्राम पंचायत के समस्त ग्राम वासियों को बर्तन वितरित किए--- अमरवाड़ा विधायक ।ग्राम वासियों के चेहरे में खुशी की लहर,,,, विधायक शाह ने कहा मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ हर सुख दुख में साथ खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा । मेरे अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कोई भी ग्राम या शहर पीने के पानी या अन्य समस्याओं से वंचित नहीं  रहेगा मेरा पूरा प्रयास रहेगा ।  श्री शाह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल में मेरे विधानसभा क्षेत्र में डैम, तालाब स्वीकृत हुए थे,,, भाजपा सभी योजनाओं को बंद कर रही है ।

अमरवाड़ा विधायक के साथ कांग्रेस पार्टी के  ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नेमा ,क्षैत्रिय अध्यक्ष बरकत खान, समन्वय प्रभारी अशोक डेहरिया, समन्वयक नत्थाराम डेहरिया, मंत्री पटेल ,भूतपूर्व सरपंच पर्वत ककोडिया, वर्तमान सरपंच झिनवती उइके,  नेता व कार्यकर्ता नलकूप खनन स्वीकृति व बर्तन वितरण में रहे उपस्थित ।

Post a Comment

Previous Post Next Post