डेरी से 125 बोरी चुनी कीमती 90 हजार रूपये की चुराने एवं खरीदने वाले पुलिस गिरफ्त में
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक 4-1-21 की रात्रि लगभग 00-15 बजे प्रवीण चैबे उम्र 44 वर्ष निवासी महाराजपुर बाबली ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी चैबे डेयरी फार्म नाम से वाइपास रोड ग्राम हथना में डेरी है जिसका संचालन वह स्वयं करता है डेरी के पीछे बने कमरे में कर्मचारी निवास करते हैं दिनंाक 28-12-2020 को चैक करने पर उसे लगा कि डेरी में रखी जानवरों की खाद्य सामग्री चोरी हो गयी है। दिनंाक 3-1-21 की शाम लगभग 4 बजे पतासाजी करने पर उसे पता चला कि डेरी में रहने वाले कर्मचारी मधु ठाकुर एवं झुर्रा यादव तथा अक्कू यादव मिलकर गोदाम में रखा जानवरों की खाद्य सामग्री को गोदाम के पीछे तरफ बने रास्ते से गोदाम में घुसकर चोरी कर बेंच रहे हैं। उसे संदेह है कि तीनों कर्मचारी मधु ठाकुर एवं झुर्रा यादव तथा अक्कू यादव ने मिलकर दिनंाक 28-12-2020 से दिनंाक 3-1-21 की दरम्यानी रात को उसके गोदाम में रखी मक्के की चुनी, चोकर एवं राहर चुनी की लगभग 125 बोरियां जिनकी कीमत लगभग 90 हजार रूपये होगी स्टाक से चोरी कर कहीं बेच दिये हैं। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा संदेहियों को शीघ्र अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ कर मशरूका बरामद किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री अशोक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना अधारताल की टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा पतासाजी करते हुये चैबे डेरी मे काम करने वाले कर्मचारी मधु ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी गाम मलथाना थाना बीजाडाण्डी जिला मण्डला को अभिरक्षा मे ंलेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो डेरी में काम करने वाले अपने साथी झुर्रा यादव एवं अक्कू यादव के साथ मिलकर चुनी की 125 बोरियाॅ चुराना स्वीकार करते हुये बाजू की डेरी में राजीव शर्मा को बेचना स्वीकार किये। राजीव शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी न्यू शोभापुर कालोनी को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ की तो चुराई हुई 125 बोरियाॅ खरीदकर अपनी डेरी के अंदर छिपाकर रखना बताया। राजीव शर्मा की निशादेही पर चुराई हुई 125 बोरी चुनी की बोरियाॅ कीमती 90 हजार रूपये की जप्त करते हुये मधु ठाकुर एवं राजीव शर्मा की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है। फरार झुर्रा यादव एवं अक्कू यादव की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- चोरी करने वाले एवं चोरी का माल खरीदने वाले आरोपियो को पकड़कर चोरी का माल बरामद करने में उप निरीक्षक अनिल कुमार , महेन्द्र जैसवाल, प्रधान आरक्षक संतोष, मनोज, आराक्षक रीतेश, देवेन्द्र, अजय की सराहनीय भूमिका रही।