मिशन पिंक हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन एवं सौंसर हेल्थ शाखा की स्थापना | Mission pink health karyakram ka ayojan

मिशन पिंक हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन एवं सौंसर हेल्थ शाखा की स्थापना

मिशन पिंक हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन एवं सौंसर हेल्थ शाखा की स्थापना

बोरगांव (चेतन साहू) - सौंसर तहसील के महिला चिकित्सको द्वारा मिशन पिंक हेल्थ के मुख्य वक्ता डॉ श्रीमती अल्पना शुक्ला जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में मिशन पिंक हेल्थ कार्यक्रम आयोजित किया। मिशन की कार्यप्रणाली एवं उद्धेश्यो पर प्रकाश डाला, तथा बताया की वर्तमान परिदृश्य मे महिलाओ मे खून की कमी, व बढती उम्र की किशोरी बालिकाओं की शारीरिक वृद्धी .. मासिक धर्म से संबंधित समस्या...गुड टच बैड टच...एवम.. किशोर अवस्था में होने वाली मानसिक समस्याओं  को लेकर चर्चा की।

डॉक्टर्स असोसिएशन ऑफ सौंसर की अध्यक्ष डॉ श्रीमती शीतल बोकडे ने  मिशन पिंक के उद्धेश को  लेकर जल्द  ही स्कूल व कॉलेज की लडकियों से सेमिनार के माध्यम से संवाद व कार्य योजना स्थापित किया जायेगा,

मिशन पिंक सौंसर शाखा की भी स्थापना की गयी जिसमें पदों की नियुक्ति की गई

कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रिया मोहोड ने किया। 

इस अवसर पर जिला अस्पताल से पधारे डॉक्टर सुधीर शुक्ला, आई एम ए सौंसर अध्यक्ष डॉ मुंगोले, सौंसर बी एम ओ डॉ शास्त्री, सहित सौसर क्षेत्र के समस्त डॉक्टर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments