4 मीसाबंदियों का घर-घर जाकर स्वागत सत्कार के साथ सम्मान किया
अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तहसीलदार भागीरथ वांखला के नेतृत्व में चार मीसाबंदियों का घर-घर जाकर स्वागत सत्कार के साथ सम्मान किया गया।
तहसीलदार भगीरथ वांखला ने बताया कि शासन प्रशासन के निर्देशानुसार नगर के चार मीसाबंदी हुकुमचन्द बंसल, शिखरचंद जैन, सुरेश जैन एवं कांतिलाल जैन के घर जाकर उनका साल, श्रीफल एवं पुष्प माला पहना कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सीएमओ मयाराम सोलंकी, नायब तहसीलदार विशाखा चौहान सहित नगर के कई गणमान्यजन तथा राजस्व तथा नप स्टॉफ उपस्थित रहा।
Tags
badwani