धनोरा के सामुदायिक स्वा. केंद्र में कोविड 19 के वैक्सिनेसन का शुभारम्भ | Dhanira ke samudaiyk swasth kendr main covid 19 ke vaccination ka shubharambh

धनोरा के सामुदायिक स्वा. केंद्र में कोविड 19 के वैक्सिनेसन का शुभारम्भ

पहला टीका आंगनवाडी कार्यकर्ता कुन्ती डेहरिया को लगाया गया

धनोरा के सामुदायिक स्वा. केंद्र में कोविड 19 के वैक्सिनेसन का शुभारम्भ

धनोरा/जागीर (जयकुमार डेहरिया) - पूरा देश कोविड 19 से जूझ रहा था /  वैक्सीन आने के बाद से उत्साह के साथ वैक्सिनेशन का क्रम जारी है। जिला कलेक्टर महोदय सौरभ सुमन जी तथा अमरवाड़ा अनुविभीय अधिकारी महोदय के निर्देशन में विकास खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी पियूष शर्मा   के मार्गदर्शन में डॉ. चिन्तन पालीवाल तथा बीपीएम वीनेद्र बट्टी की उपस्थिति मे आज धनोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुभारम्भ किया गया इस शुभारम्भ अवसर  बीएमओ डॉ० पियूष शर्मा तथा धनोरा से मीडिया प्रमुख लब्बूसिह खगार, पारस बाथरी , की गरिमायी उपस्थिती में दीप प्रज्वलित कर वैक्सनेशन का शुभारम्भ किया गया जिसमे जन शिक्षक सुभाष कुमार नेमा, पर्यवेक्षक महिला बाल विकास श्रीमति अंती उईके आंगनवाडी कार्यकर्ता, पटवारी मोहनलाल साहू आशा कार्यकर्ता, पुलिस स्टाप, स्वास्थ्य कर्मचारी उमेश कुमार डेहरिया, मथुरा कुर्मी, बसंत नवरेती, श्रीमति सीमा मरकाम श्रीमति देवकी नवरेती  देवचद डेहरिया समस्त स्टाप के साथ धनोरा से पत्रकार नवीन खंगार, समाज सेवी संजू नेमा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष संतोष यादव, मनोज नेमा आदि उपस्थित रहे . पहला वैक्सीन टीका आंगनवाडी कार्यकर्ता कुन्ती डेहरिया को लगाया गया।


धनोरा के सामुदायिक स्वा. केंद्र में कोविड 19 के वैक्सिनेसन का शुभारम्भ


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News