मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने कोसमी मे लगाया गया जनसमस्या समाधान शिविर
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आज 03 जनवरी 2021 को बालाघाट विकासखंड के ग्राम कोसमी में आयोजित जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया ग्राम कोसमी में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ मंत्री श्री कावरे ने कन्या पूजन करके किया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्री कावरे ने सभी लोगों को नववर्ष 2021 की बधाई देते हुए कहा कि यह वर्ष हम सभी के लिए नई खुशियां लेकर आयेगा और हम कोरोना संकट से निकलकर विकास की राह तेजी से अग्रसर हो सकेंगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में मंत्री होने के कारण मेरी जिम्मेदारियां बढ़ गई है और अपने क्षेत्र के ग्रामों में सम्पर्क के लिए समय कम मिल रहा है। लेकिन इन सबके बाद भी उन्हें अपनी जिम्मेदारी का पूरा ध्यान है और वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखेंगें। उन्होंने शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे उनके पास अपने काम के लिए आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार करें और उनकी समस्या को ध्यान से सुनें। आम जन को लगना चाहिए कि शासकीय कार्यालय में जाने पर उनकी समस्या पर धान दिया जा रहा है। ईश्वर ने एक तरह से शासकीय सेवकों को जनसेवा का अवसर दिया है और इससे वे पुण्य कमाने का प्रयास करें।
मंत्री श्री कावरे ने कहा कि जो लोग शासन की योजना में पात्रता रखते हैं उन्हें हर हाल में योजना का लाभ मिलना चाहिए। पटवारी अपने कार्यालय मे सोमवार और गुरुवार को उपस्थित रहकर जनता के काम सेवाभावी रूप से करें जनसमस्या निवारण शिविर कोसमी मे मंत्री श्री #रामकिशोर_नानो_कावरे ने अनुपस्थित बीएमओ डॉ पंकज महाजन को हटाने के निर्देश जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालाघाट को दिए