श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में श्री हुकुचंद सावला का हुआ आगमन | Shri mohankheda mahatirth main shri hukuchand savla ka hua agman

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में श्री हुकुचंद सावला का हुआ आगमन

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में श्री हुकुचंद सावला का हुआ आगमन

राजगढ़/धार (संतोष जैन) - विश्व हिन्दु परिषद के पूर्व अन्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के सदस्य श्री हुकुमचंद सावला का श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर आगमन हुआ । श्री सावला ने जिन मंदिर व गुरु समाधि मंदिर के दर्शन वंदन किये व तीर्थ पर विराजित दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. से आशिर्वाद प्राप्त किया व रक्षा सुत्र बंधवाया । गौशाला विकास सम्बंधित विस्तृत चर्चा की । पेढ़ी पर महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता व के.सी. जैन ने तीर्थ की विस्तृत जानकारी का साहित्य प्रदान किया ।



Post a Comment

Previous Post Next Post