मंत्री श्री कावरे ने 124.54 लाख रुपये की नलजल योजना का किया भूमिपूजन | Mantri shri kavre ne 124.54 lakh rupye ki naljal yojna ka kiya bhumipujan

मंत्री श्री कावरे ने 124.54 लाख रुपये की नलजल योजना का किया भूमिपूजन 

मंत्री श्री कावरे ने 124.54 लाख रुपये की नलजल योजना का किया भूमिपूजन

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मंत्री श्री कावरे ने आज 3 जनवरी 2021 को ग्राम खुटिया, रटटा, भानपुर एवं कटंगी की 124.54 लाख रुपये की नलजल योजना का किया भूमिपूजन रुपये की नल-जल योजनाओं  का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने खुटिया में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम खुटिया की 23 लाख 88 हजार रुपये, रटटा की 36 लाख 72 हजार रुपये, ग्राम भानपुर की 21 लाख 57 हजार रुपये ग्राम कटंगी की 42 लाख 37 हजार रूपये की रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना के लिए भूमिपूजन किया।

मंत्री श्री कावरे ने 124.54 लाख रुपये की नलजल योजना का किया भूमिपूजन

     मंत्री श्री कावरे ने कहा कि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनकर प्रदेश सरकार में मंत्री बनने का अवसर प्रदान किया है। अब उनका दायित्व है कि वे परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में अग्रणी बनायेंगें और शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करेंगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post