मंगल टीका कल से पहले दिन तीन लाख को वैक्सीन | Mangal tika kal se pehle din teen lakh ko vaccine

मंगल टीका कल से पहले दिन तीन लाख को वैक्सीन

कोरोना से जंग मध्यप्रदेश में पहले दिन 15000 को लगेगा टीका 

वैक्सीन के प्रति ना फैलाएं भ्रम दोनों जांची परखी

मंगल टीका कल से पहले दिन तीन लाख को वैक्सीन

भोपाल (संतोष जैन) - कोरोना से जंग की निर्णायक तारीख निकट है देश में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे इसमें भोपाल में जेपी जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद का कार्यक्रम प्रस्तावित है पहले दिन 3006 जगहों पर लगभग तीन लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा मध्य प्रदेश में इनकी संख्या 15000 है इस मौके पर पीएम कोविड-19 इंटेलिजेंस नेटवर्क भी लांच कर सकते हैं पहले चरण में तीन करोड़ हेल्थ वर्करों को  मुफ्त टीका लगेगा राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण 30 जनवरी से शुरू होगा मध्य प्रदेश के सभी जिलों के कोल्ड रूम तक गुरुवार को वैक्सिंग पहुंच गई 150 सेंटर बनाए गए हैं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार  हफ्ते में 4 दिन ही टीकाकरण होगा इसके बाद समीक्षा की जाएगी बता दें टीकाकरण के प्लान में बुधवार रात बदलाव किया गया था अब पहले चरण का टीकाकरण 13 फरवरी तक चलेगा पहले हफ्ते में 150 बूथों पर 57000 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा इस दौरान गार्ड और सफाई कर्मी का काम करने वाले हरिदेव यादव और स्टाफ नर्स शिवि्लया लाल  को लगेगा

वैक्सीन  के प्रति ना फैलाएभम्रं  दोनों जांची परखी 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा वैक्सीन कोभीशील्ड व को वैक्सीन पूरी तरह से जांची परखी है हमारे विज्ञानिको ने इन्हें कसौटी पर खड़ा पाया है इसके प्रति कोई भ्रम ना फैलाएं थोड़ी बहुत एलर्जी हो सकती है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है निपटने के लिए भी तैयारी पूरी है

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News