पशु चिकित्सको का श्री राम जी का फोटो भेंट कर सम्मान किया गया
धार (बगदीराम चौहान) - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम भरावदा में पशु चिकित्सकों का श्री राम जी का फोटो बैठकर कर सम्मान किया गया यह सम्मान कोरोना महामारी जैसी भयंकर स्थित में अपनी जान जोखिम में डालकर पशुओं का इलाज किया व बिमारी से बचाया इसलिए इनका सम्मान किया गया सम्मान कार्यक्रम में पशु चिकित्सक डा.बिएल ग्रेवाल डा.कुंदन वर्मा गो सेवक गुलाबसिह प्रजापत का सम्मान तेजाजी मंदिर ग्राम भरावदा में किया गया ।
कार्यक्रम में आयोजक समाजसेवी अर्जुन हाडा ने बताया कि गाव मे हर बार पशु शिविर के माध्यम से अपनी सेवाएं पूरी तन्मयता के साथ देते रहें हैं इसलिए यह सम्मान के पात्र है
कार्यक्रम मे गोविंद हाडा रणजीत पटेल आदि उपस्थित थे
Tags
dhar-nimad