अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार
फरार साथी की तलाश शिफ्ट डिजायर कार सहित देशी एवं अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 3 हजार 750 रूपये की जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियेां को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा द्वारा थाना प्रभारी गेारखपुर सुश्री सारिका पाण्डे के नेतृत्व मे टीम गठित को अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 1 आरोपी को गिरफ्तार कर 8 पेटी अंग्रेजी एवं 9 पेटी देशी शराब कीमती 1 लाख 3 हजार 750 रूपये की मय शिफ्ट कार के जप्त करने मे सफलता हासिल हुई है।
थाना गोरखपुर में आज दिनांक 14-1-21 की दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ककरैया तलैया निवासी सारांश राय एवं गगन भाटरा एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 सीई 5537 में अधिक मात्रा में अवैध शराब रखकर मेडिकल तरफ जा रहे हैं,े सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी खालसा कालेज तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार से खालसा कालेज गली में भागते दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया खालसा काॅलेज महानद्दा के पीछे कुट्टू बाड़े के सामने लक्ष्मी कालोनी ककरैया तलैया में चालक ने कार को एक गैरिज में घुसेड़ने का प्रयास किया तभी एक व्यक्ति गाड़ी से कूदकर भाग गया कार में ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति को पकड कर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सारांश राय उम्र 30 वर्ष निवासी कविता अगरबत्ती के पास हाथीताल गोरखपुर बताया गाड़ी चैक किया जिसमें 8 पेटी कागज के कार्टून में अंग्रेजी गोवा शराब एवं 9 पेटी कागज के कार्टून में देशी शराब कीमती 1 लाख 3 हजार 750 रूपये की रखी मिली उक्त शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 सीई 5537 जप्त की गयी, शराब के संबंध में पूछने पर सारांश राय ने उक्त शराब अपने साथी गगन भाटरा निवासी ककरैया तलैया के साथ सिवनी जिले के छपारा के जंगल में एक व्यक्ति से खरीद कर लाना बताया एवं गगन भाटरा का गाड़ी से कूदकर भाग जाना बताया , आरोपी से उक्त शराब एवं कार जप्त करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी गगन भाटरा की तलाश पतासाजी जारी है।
आरोपी केा अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पाण्डे के नेतृत्व में टीम के पीएसआई उमेश करोड़े, प्रधान आरक्षक दीनानाथ दुबे, आरक्षक हरक बहादुर थापा, चंदन दुबे, मोहित राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।