मदिरा के अवैध विक्रय, निर्माण, परिवहन की रोकथाम हेतु दलों का गठन | Madira ke awaidh vikray nirman parivahan ki roktham hetu dalo ka gathan

मदिरा के अवैध विक्रय, निर्माण, परिवहन की रोकथाम हेतु दलों का गठन

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड के निर्देश पर रतलाम जिले में मदिरा के अवैध विक्रय, निर्माण, परिवहन की रोकथाम हेतु विशेष दलों का गठन किया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त सुश्री नीरजा श्रीवास्तव ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि रतलाम जिले के किसी भी क्षेत्र में मदिरा के अवैध विक्रय, निर्माण, संग्रहण, परिवहन की सूचना गठित दलों में शामिल व्यक्तियों के नम्बरों पर सम्पर्क कर दे सकते हैं।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहनलाल माण्डरे मो.नं. 9425093865 आबकारी नियंत्रण कक्ष के प्रभारी बनाए गए है। रतलाम नगरीय ग्रामीण क्षेत्र के लिए गठित दल  में श्री माण्डरे के अलावा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.सी. बारोड 9589861259, आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती वन्दना अग्रवाल 8305667468, श्री हरेन्द्रसिंह घुरैया 9425117156, श्री चेतन वैद 9826021583, सुश्री मीनाक्षी रेवाले 8109860736, सैलाना के लिए सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहनलाल माण्डरे मो.नं. 9425093865 तथा आबकारी उपनिरीक्षक श्री पुष्पराजसिंह चौहान 9907051189, जावरा के लिए सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एन.आर. वास्कले 9893929432, आबकारी उपनिरीक्षक श्री अशोक दवे 9826503085,श्री अविनाश भूरिया 8839523932, आलोट (अ) (तहसील आलोट) के लिए सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री विजय मेडा 9425971567 तथा आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती संतोष मण्डलोई 9617391036, आलोट (ब) (तहसील ताल) के लिए सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री विजय मेडा 9425971567 तथा आबकारी उपनिरीक्षक श्री के.के. पडरिया 7470805494 शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News