किसान सम्मेलन मै पहुँचे सांसद नकुलनाथ | Kisan sammelan main pahuche sansad nakulnath

किसान सम्मेलन मै पहुँचे सांसद नकुलनाथ

किसान सम्मेलन मै पहुँचे सांसद नकुलनाथ

छिंदवाड़ा - अमरवाडा विधान सभा के अंर्तगत जिले के सांसद नकुलनाथ किसानों से  मिलने बटकाखापा पहुँचे सर्वप्रथम बटकाखापा मै चल रहे क्रिकेट मैदान मै पहुँच कर युवाओ का मन जीता बल्ला घुमाकर की शुरूआत बालिंग पूर्व विधान सभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एजाज खान के द्वारा की गई।इसके बाद मंदिर मै पहुँचकर सांसद ने माथा टेका तत्पश्चात सभा को संबोधित करते हुये नकुलनाथ ने कहा   कि मै पिछले चुनाव मै आया था मुझे बटकाखापा आकर खुशी हुई और किसानो के विरुद्ध बने कानून पर दुःख भी है वर्तमान की स्थिति मै मक्का की कीमत एक हजार हो गई है अन्नदाता परेशान है इसलिए मै आपसे मिलने आया हुं।सांसद नकुलनाथ ने कहा कि मुझे, मेरे पिता कमलनाथ जी को ,कमलेश प्रताप शाह को जो तुमने प्यार दिया है ,मुझे पूर्ण आशा और विश्वास है कि आप आने वाले समय मै  हमारा कांग्रेस पार्टी का साथ देंगे ।विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने  सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये नियम किसान विरोधी है ,इसका विरोध आप भी करें।

किसान सम्मेलन मै पहुँचे सांसद नकुलनाथ

भाजपा के नेता आप के विधानसभा  क्षैत्र के इनका साथ बिल्कुल न दें जो आपके और आपके बच्चों के आपकी खेती किसानी के  विरोध मै हो । श्री शाह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुऐ कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने बड़े बड़े उद्योगपतियों को सम्पत्ति निजीकरण करवा रहे है ।सभा को ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम डेहरिया, विक्रम यहके, एजाज खान ,भुवनलाल डेहरिया द्वारा सम्बोधित किया गया है ।मंच संचालन लक्ष्मन साहु के द्वारा किया गया सभा मै उपस्थित कामनी शाह  महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव, हर्रई पर्यवेक्षक नन्दु सूर्यवंशी, धनौरा पर्यवेक्षक शैलु सेंगर , कमलभान  ईनवाती ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष बटकाखापा, राधे कहार वरिष्ठ कांग्रेसी, सुनील नेमा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष धनौरा,हरिओम नेमा  ब्लाॅक युवक कांग्रेस अध्यक्ष बटकाखापा जयकुमार डेहरिया ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष धनौरा, अनुभव सिंह परिहार विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष, आदि साहु नकुलनाथ युथ फोर्स अध्यक्ष धनौरा, रविन्द्र परिवार, नारायण भलावी, अशोक पालीवाल बडी  संख्या  मै किसान युवा साथी उपस्थित रहे ।



Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News