मर्यादा और सांस्कृतिक के अनोखे खेल प्रभु ने खेले | Maryada or sanskratik ke anokhe khel prabhu ne khele

मर्यादा और सांस्कृतिक के अनोखे खेल प्रभु ने खेले

कृष्ण की बाल लीला नटखटी भी और प्रेरणादाई भी

श्री श्री महाराज राकेशानंद द्वारा मध्य प्रदेश मीडिया संघ के पदाधिकारियों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया

मर्यादा और सांस्कृतिक के अनोखे खेल प्रभु ने खेले

छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - छिंदवाड़ा व जिला की सभी तहसील से पहुंचे मध्य प्रदेश मीडिया संघ के पदाधिकारी और सदस्य सोनपुर भागवत कथा में जिसमें राकेश्वर नंद महाराज कृष्ण की अद्भुत बाल लीलाओं का चित्रण करते हुए  महाराज के द्वारा कहां गया कि भगवान निरंतर अपने भक्तों को दुखों से बचाए रखने के प्रयास करते हैं अपने बाल्यकाल मैं ही भक्तों को दुख देने वाले  राश्रसो  का वघ  करके भक्त भयहरण महाप्रभु ने अनुशासन विहीनं समाज से व्यक्त कुरीर्तियों दूराचार  और कुशासन के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया था पूतना वध के बाद कंस को पक्का यकीन हो गया था कि मेरा कॉल यशोदा कलाल ही है तब श्री कृष्ण को मारने के प्रयास में सोनी ग्यास बकासुर असुर जैसे अनेक राक्षसों को भेजा लेकिन सभी मारे गए थे काल के बहने कंस की बुद्धि हरली वह और क्रोध में उसे प्रजा के प्रति और भी अत्याचारी बना दिया था सारी प्रजा त्राहिमाम ,त्राहिमाम करने लगी थी ब्रज में दूध दही मक्खन पर्याप्त उपलब्धता के बाद भी बाल कुपोषण देखकर बाल सिखाओ सहित माखन चोरी जैसी घटनाओं के द्वारा ग्राम वासियों को यह सिखाया कि जब पहले अपने बच्चों का पोषण करो बचे तब मक्खन बेचो।

मर्यादा और सांस्कृतिक के अनोखे खेल प्रभु ने खेले

मध्य प्रदेश मीडिया संघ के जिले के पदाधिकारी एवं सदस्य गयाप्रसाद सोनी-जिलाध्यक्ष-छिन्दवाडा 

शुभम सहारे तहसील व नगर अध्यक्ष छिंदवाड़ा

मनेश साहू -मध्य प्रदेश           

मीडिया संघ जिला प्रभारी

हेमराज माडेकर- ब्लाक अध्यक्ष-दिव्य एक्सप्रेस बिछुआ श्रावण कामडे- ब्लाक सचिव नव भारत बिछुआ हिमांशु गोहिया सिंगोड़ी अजीत पांडे जिला कार्यकारिणी सदस्य- समय जगत न्यूज़ छिंदवाड़ा

अशोक सोनी- जिला उपाध्यक्ष ललित तिवारी- परासिया

- सन्नी गोदवानी- तहसील अध्यक्ष जुन्नारदेव उपस्थित थे ‌।

मर्यादा और सांस्कृतिक के अनोखे खेल प्रभु ने खेले


Post a Comment

Previous Post Next Post