काम में लापरवाह सचिवो को जिला कलेक्टर की जोरदार फटकार | Kaam main laparwah sachivo ko jila collector ki jordar fatkar

काम में लापरवाह सचिवो को जिला कलेक्टर की जोरदार फटकार

रोजगार सहायक के 15 दिनों के वेतन काटने के दिए निर्देश

काम में लापरवाह सचिवो को जिला कलेक्टर की जोरदार फटकार

पांढुर्ना (गौरव कोल्हे) - पांढुर्ना पहुंचे जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जिला पंचायत सीईओ नागेश तथा पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों के साथ एक बैठक ली | जिसमें काम मे लापरवाही दिखाने वाले सचिव एवं रोजगार सहायक को कलेक्टर ने खूब लताडा | बता दें कि ग्राम पंचायत में सचिव द्वारा पदभार ग्रहण नहीं करने पर पिछली बार यह एक चर्चा का विषय रहा । वही दुसरी ओर निरिक्षण मे पाये गये लापरवाह पंचायत सचिव के बडते वेतन को रोकने और रोजगार सहायक के आधे माह के वेतन को तत्काल प्रभाव से रोकने के भी निर्देश दिए गए | कई पंचायतों में लक्ष्य प्राप्ति ना करने पर कलेक्टर ने जोरदार फटकार लगाई | साथ ही जीआरएस के वेतन को रोकने को कहां है। बोथिया सचिव के एक वेतन को रोकने के निर्देश दिए वही लांघा, आजनगांव पंचायत सचिवो को शोकॉज नोटिस जारी किये गये | और कहां की काम में किसी प्रकार की लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा । बैठक के दौरान पांढुर्णा अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मेघा शर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र नागेश एवं सीईओ भलावी आदि उपस्थित थे |

काम में लापरवाह सचिवो को जिला कलेक्टर की जोरदार फटकार


Post a Comment

0 Comments