जिले में कोविड-19 वैक्सीन का ड्राय रन, स्वास्थ्यकर्मीयों को प्रतिकात्मक रूप से टीका लगाकर किया | Jile main covid 19 vaccine ka dry run

जिले में कोविड-19 वैक्सीन का ड्राय रन, स्वास्थ्यकर्मीयों को प्रतिकात्मक रूप से टीका लगाकर किया

जिले में कोविड-19 वैक्सीन का ड्राय रन, स्वास्थ्यकर्मीयों को प्रतिकात्मक रूप से टीका लगाकर किया

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने की मैदानी तैयारियों और इसमें आने वाली व्यावहारिक परेषानियों केा परखने के लिये वैक्सीनेषन टीका लगाने की प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास 08 जनवरी-2021 को सफलतापूर्वक किया गया। इसके लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्र अलीराजपुर एवं कटठीवाड़ा में केन्द्र चिन्हीत किए थे। जहाॅ 30-30 स्वास्थ्यकर्मीयों को प्रतिकात्मक रूप से टीका लगाया गया। वैसे जिले में टीकाकरण के पहले चरण में सरकारी एवं निजी क्षैत्र के कुल 5264 स्वास्थ्यकर्मी एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता ओर अधिकारी चिन्हीत किए गये है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देषानुसार जिले में ड्राय रन 03 प्रस्तावित टीकाकरण केन्द्रो पर आयोजित किया गया। ये टीकाकरण केन्द्र ट्रामा सेन्टर जिला चिकित्सालय अलीराजपुर, आॅम्बुआ आॅफिस अलीराजपुर तथा सामु0स्वा0केन्द्र कटठीवाड़ा में केन्द्र बनाए गए थे। कोविड-19 का ड्राय रन सुबह 09 से 04 बजे तक आयोजित किया गया। टीकाकरण सत्र स्थल पर टीकाकरण कक्ष, प्रतिक्षा कक्ष एवं निगरानी कक्ष चिन्हीत किये गये थे। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ0 नरेन्द्र भयडिया ने बताया कि ड्राय रन के लिये प्रत्येक सत्र स्थल पर 30 स्वास्थ्यकर्मी का चयन किया गया था। इस ही प्रकार कुल 90 स्वास्थ्यकर्मी का चिन्हीत किया गया था। जिनका टीकाकरण के पश्चात कोविन एप्प में इन्ट्री की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 प्रकाष ढोके ने बताया कि जिले में 3 टीकाकरण सत्र स्थल पर ड्राय रन सफलता पूर्वक हुआ है। उन्होंने बताया पहले डोज के 28 दिन पश्चात दूसरा डोज दिया जाएंगा। जिसकी सुचना एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी। पहले चरण में हैल्थ केयर वर्कर को टीकाकरण किया जावेगा। दूसरे चरण में फ्रंटलाईन वर्कर को टीकाकरण किया जावेगा। ड्राय रन में सिविल सर्जन, डाॅ. केसी गुप्ता, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जयदीप जमीदार, डाॅ. सचिन पाटीदार, डाॅ. संतोष सोलंकी, डाॅ. प्रमेय रेवडिया, निर्मला चैहान, सवेसिंह चैहान, जितेन्द्र राठौड, रमेन्द्र बामनिया, शातन दवे एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments