जोबट नवनिर्मत बस स्टैंड के नामकरण को लेकर पार्षदों ने तहसीलदार को सोपा ज्ञापन
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के जोबट में नवनिर्मत बस स्टेंड के नामकरण में मनमानी करने की लेकर जोबट कांग्रेस एवं जोबट नगर परिषद के पार्षदों द्वारा जोबट तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गया। जिसमें स्थानीय पार्षदों ने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि नवनिर्मत बस स्टेण्ड का नामकरण में निर्वाचित पार्षदों को विश्वास में लाये बगैर किया जा रहा है, साथ ही निर्वाचित पार्षदों की बैठक नही बुलाई गई व अपनी मन मर्जी से बस स्टेण्ड का नामकरण अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर नामांकरण किया जा रहा है। जिसका विरोध पार्षदों द्वारा किया गया। उन्होंने मांग की है कि नए बस स्टेण्ड का नामकरण किसी क्रांतिकारी पुरूष बिरसा मुंडा, टंट्या भील अथवा डॉ भीमराव अंबेडकरजी के नाम पर किया जाए। इस अवसर पर जोबट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू भाई अजनार, विधायक प्रतिनिधि मोनू भैया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता गाडरिया, पार्षदद्वय किरण राठौड़, मिश्रीलाल राठौड़, कुलसुम बी, नाजिमा मकरानी, अंजुम पठान, नीलोफर बामनिया, फारुक खत्री, ज्योत्सना डावर, रियाज भाई, कालू भाई आदि उपस्थित थे।