16 जनवरी को होगा माच गुरू श्री सिद्धेश्वर सेन सम्मान समारोह | 16 january ko hoga mach guru shri siddheshwar sena samman samaroh

16 जनवरी को होगा माच गुरू श्री सिद्धेश्वर सेन सम्मान समारोह

मालव सिद्ध अवार्ड से सम्मानित होंगे कलाकार

16 जनवरी को होगा माच गुरू श्री सिद्धेश्वर सेन सम्मान समारोह

उज्जैन (रोशन पंकज) - महामहिम तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा से सम्मानित मालवा के माच के आधुनिक गुरू स्व. श्री सिद्धेश्वर जी सेन की पुण्यतिथि के अवसर पर 16 जनवरी को सम्मान समारोह आयोजित किया जावेगा। जिसमें मालवा के वरिष्ठ मालवी कवि लेखक, साहित्यकार एवं रंगकर्मी नरहरी पटेल एवं वरिष्ठ माच कलाकार, ढोलक वादक चम्पालाल सत्संगी को ’’मालव सिद्ध अवार्ड’’ से सम्मानित किया जावेगा।

संस्था श्री सिद्धेश्वर सेन माच कला केन्द्र के संचालक अनिकेत प्रेमकुमार सेन ने बताया कि माच परंपरा एवं कला को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के साथ ही संरक्षक करने के लिए संस्था काम कर रही है। इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष वरिष्ठ माच कला से जुड़ी विभुतियों को मालवा सिद्ध अवार्ड से सम्मानित किया जावेगा। स्व. श्री सिद्धेश्वर जी सेन की पुण्यतिथि के अवसर पर संस्कृति मंत्री मध्यप्रदेश शासन उषा ठाकुर (दीदी) तथा विभाष जी उपाध्याय उपाध्यक्ष म.प्र. जन अभियान परिषद् (राज्य मंत्री) का अतिथि उद्बोदन होगा।

साथ ही मालवा के साहित्यकार डॉ. शिव चौरसिया, डॉ.निलकांत कुलसंगे पूर्व वरिष्ठ अधिकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय दिल्ली एवं कथा वाचक डॉ.चिंकेश्वरी पिता नवीन जी पंड्या (माली गौर) अपने विचार रखेंगे। संस्था अध्यक्ष अनिकेत प्रेमकुमार सेन ने बताया कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण के चलते यह आयोजन सोशल मिडिया पर वर्चुअल (लाइव) प्रसारण होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post