जिला पंचायत सीईओ ने सचिवों पर की निलंबन कार्यवाही | Jila panchayat ceo ne sachivo pr ki nilamban karywahi

जिला पंचायत सीईओ ने सचिवों पर की निलंबन कार्यवाही 

जिला पंचायत सीईओ ने सचिवों पर की निलंबन कार्यवाही

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मनरेगा योजनांतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के निवासरत पात्रताधारियों को मनरेगा के तहत् कपिलधारा कूप, वृक्षारोपण जैसे हितग्राही मूलक योजना से लाभांवित किये जाने के निर्देश दिये जा रहे है।

महिला स्वयं सहायता समूह को, वनाधिकार के पट्टाधारियों, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पात्रता धारियों को कपिलधारा कूप तथा अन्य योजना का लाभ दिये जाने के लिये अभियान संचालित किया जा रहा है। इन कार्यो में उदासीनता, लापरवाही करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कैलाश वानखेडे द्वारा की गयी है। 

हितग्राही जगन्नाथ निवासी ग्राम पंचायत, गुलई की प्राप्त शिकायत पर जांच करने पर कार्यवाही करते हुए जनपद पंचायत खकनार क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलई के सचिव श्रीनाथ तायडे एवं ग्राम पंचायत चाकबारा के सचिव अनिल मोरे को निलंबित कर दिया गया है। 

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु उद्यानिकी विभाग की नर्सरी ग्राम पंचायत बसाड में मनरेगा से संचालित नर्सरी में महिला समूह को रोजगार नहीं देने एवं कार्य में लापरवाही करने के कारण श्री ठाकुर सिंह डाबर, ग्रामीण विस्तार उद्यान अधिकारी, रोपणी बसाड़ को निलंबित किया गया है। 

इसी तरह मनरेगा योजनांतर्गत कार्य में न्यूनतम प्रगति होने तथा विभागीय योजना का क्रियान्वयन सुनियोजित रूप से ना होने के कारण जनपद पंचायत खकनार की ग्राम पंचायत, नांदुराखुर्द, सिंधखेडा कला, देडतलाई, बालापाट, नागझीरी, मोन्द्रा, मांडवा, निमंदड एवं जामन्या के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक का एक माह का वेतन काटा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post