जयस अध्यक्ष के आरोपो का जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने किया पलटवार
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला काग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में जोबट जयस अध्यक्ष डावर द्वारा लगाये गये आरोप का दिया जवाब। उन्होंने कहा की पहले निलेश डावर अलीराजपुर काग्रेस कार्यालय पर आकर देखे स्वास्थ्य सूविधा को लेकर कितने लेटर जिले के दोनो विधायक ओर जिला काग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखे है। पटेल ने जोबट जयस संगठन के अध्यक्ष निलेश डावर के आरोप का जवाब प्रेस कांफ्रेंस कर दिया। दरअसल महेश पटेल ने जोबट मिशन अस्पताल को चालू करवाने के लिए मुख्यमंत्री ओर स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र लिखा था। जिसके विरोध मे जयस संगठन के एक कार्यकर्ता ने महेश पटेल ओर जोबट विधायक पर दोगलेपन का आरोप लगाया था । इसी को लेकर आज काग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर जवाब दिया । साथ ही उन्होंने कहा कि जिले मे किसी भी किमत पर आदिवासीयो का धर्मान्तरण नही होने दिया जाएगा । जहाँ भी धर्मान्तरण होगा मै खुद उसका पूरजोर विरोध करूँगा ।