बटकाखापा के सचिव से आम जनता परेशान
बटकाखापा/छिंदवाड़ा (शशांक कहार) - आम नागरिकों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने पर बार-बार काटना पड़ रहा है पंचायत के चक्कर, लोगों को बार बार आना जाना पड़ता है कल आना आ जाना कह कर घुमाया जाता है। विकास का काम पड़ा अधूरा रोडो से बह रहा है पानी घरी घरों की नालियों से बह रहा है, पानी साफ सफाई का नहीं दिया जा रहा है ध्यान, बड़े-बड़े नेताओं अधिकारियों से है इनका सांठगांठ क्या ऐसे ही चलता रहेगा पंचायत का खेल आखिर किन का हाथ है इनके ऊपर। ऐसी ही गरीब आदिवासी जनता होती रहेगी परेशान गरीब जनता है बहुत परेशान आज तक 24 संवाददाता शशांक कहार ग्राम पंचायत में बहुत सी योजनाएं आती है इनका गरीब आदिवासी जनता को नहीं मिल पाता लाभ कहां जाता है पैसा।
Tags
chhindwada