इंदौर की ड्रग वाली आंटी प्रीति जैन जबलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट | Indore ki drug wali aunty priti jain jabalpur central jail shift

इंदौर की ड्रग वाली आंटी प्रीति जैन जबलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट 

नाइजीरियन गिरोह से डग खरीद कर लोगों को बेचने का हैं आरोप 

नया रैकेट ना हो तैयार इसलिए भेजा जेल

24 दिसंबर को हुई थी गिरफ्तार

इंदौर की ड्रग वाली आंटी प्रीति जैन जबलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट

जबलपुर (संतोष जैन) -  नाइजीरियन गिरोह से एमडी और कोकिंग जैसे डग खरीदकर उसे इंदौर के हाईप्रोफाइल लोगों को बेचने वाली इंदौर की प्रीति जैन को शुक्रवार को जबलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया इंदौर में प्रीति ड्रग वाली आंटी के नाम से भी जानी जाती थी वह अब और जिम में हाई प्रोफाइल लोगों को निशाना बनाती थी शुक्रवार को सुबह इंदौर पुलिस की टीम उसे लेकर जबलपुर के लिए रवाना हुई शाम लगभग 7:30 बजे जबलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया शुक्रवार शाम इंदौर पुलिस टीम उसे जबलपुर लेकर पहुंची प्रीति के जबलपुर सेंट्रल जेल पहुंचने के बाद उसकी जांच की गई उसके बाद डॉक्टर्स की टीम ने मेडिकल परीक्षण किया उसे महिला बैरक में रखा गया उसे अन्य बंदियों को मिलने वाला खाना व अन्य सामान दिया गया

नया रैकेट ना हो तैयार इसलिए भेजा

प्रीति की पहुंच इंदौर में रसूखदार तक है पुलिस को संदेह था कि प्रीति को इंदौर स्थित सेंट्रल जेल में रखा जाता तो वहां नया रैकेट तैयार करती या फिर जेल के भीतर से ही अपने गुर्गों के माध्यम से रैकेट संचालित करती इसी आशंका के चलते उसे जबलपुर शिफ्ट किया गया इंदौर के मामले के आरोपी भी इंदौर जेल में ही बंद है यह भी एक वजह है कि प्रीति को वहां नहीं रखा गया

24 दिसंबर को हुई थी गिरफ्तार

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर छापा मारा था वहां कुछ युक्तियां डग के नशे में मिली जांच में पता चला कि प्रीति जैन उन्हें डग सप्लाई करती थी टीम ने 24 दिसंबर को प्रीति को गिरफ्तार किया 

इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आई प्रीति जैन को जबलपुर सेंटर जेल मै रखा गया है शुक्रवार शाम इंदौर की पुलिस टीम जबलपुर  पहुंची उसे महिला बैंक में रखा गया है

गोपाल ताम्रकार जेल अधीक्षक सेंट्रल जेल जबलपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post