कोरोना अब काबू में 40% बेड होंगे कम अस्पतालों में औसतन 60 फ़ीसदी बेड खाली | Corona ab kabu main 40 percent bed honge kam

कोरोना अब काबू में 40% बेड होंगे कम अस्पतालों में औसतन 60 फ़ीसदी बेड खाली 

प्रदेश में आज तीन स्थानों पर होगा dry-run

जबलपुर कोरोना के 26 नए मरीज मिेले

कोरोना अब काबू में 40% बेड होंगे कम अस्पतालों में औसतन 60 फ़ीसदी बेड खाली

भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश वासियों के लिए नए साल के आगाज के साथ अच्छी खबर है राज्य में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम होने लगा है कोरोना संदिग्ध  में 90  फीसदी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है ऐसे में संभावना है कि आने वाले महीनों में कोरोना संक्रमितओं के लिए आरक्षित 30 से 40 फीसदी बेड को सामान्य कर दिया जाए स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी अस्पतालों में फिलहाल ऑक्सीजन आईसीयू सहित अन्य बेड औसतन करीब फीसदी  खाली है आईसीयू वाले 70% बेड खाली है इस स्थिति में ऑपरेशन और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए महीनों से इंतजार कर रहे अब सामान्य तौर पर अपना इलाज करवा सकेंगे 


प्रदेश में आज तीन स्थानों पर होगा ड्राय रन 


 कोरोना वैक्सीनेशन के लिए शनिवार को राजधानी में तीन स्थानों पर dry-run होगा शनिवार सुबह 8:00 बजे से जेपी अस्पताल में से वैक्सीन भेजने के लिए गोविंदपुरा सीएचसी गांधीनगर सीएचसी और एलएन मेडिकल कॉलेज के लिए dry-run होगा


 जबलपुर कोरोना के26 मरीज मिले


 शहर में कोरोना नए मरीजों की संख्या कम बनी हुई है स्वास्थ्य विभाग को शुक्रवार को 1788 कोरोना संदिग्ध के नमूने की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई इसमें 26 नमूनों में कोविड-19 वायरस की पुष्टि हुई है इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित 15562 हो गई है स्वस्थ होने पर 48 मरीज को शुक्रवार को डिस्चार्ज किया गया है

Post a Comment

0 Comments