गणतंत्र दिवस तैयारियों की समीक्षा की गई, अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए | Gantantra divas tayyariyo ki samiksha ki gai

गणतंत्र दिवस तैयारियों की समीक्षा की गई, अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा सोमवार को बैठक में की गई। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा गणतंत्र दिवस आयोजन के लिए विभिन्न दायित्व अधिकारियों को सौंपे गए और समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इंद्रजीत बाकलवार, एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, श्री एम.एल. आर्य, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संदर्भ में निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस आयोजन पर ध्वज संहिता का विशेष ख्याल रखा जाए। किसी भी स्थान पर कोई गलती नहीं हो यह सुनिश्चित करें। झांकी निर्माण भी विभागों द्वारा किया जाना है। गणतंत्र दिवस पर परेड, ध्वजारोहण, मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, उत्कृष्ट व्यक्तियों को पुरस्कार तथा शासकीय विभागों द्वारा झांकियां बनाई जाएंगी।

बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-वैक्सीन पर आधारित झांकी प्रदर्शित की जाएगी। डीपीसी द्वारा अब पढ़ाई नहीं रुकेगी, कृषि विभाग द्वारा आत्मनिर्भर भारत, आदिम जाति कल्याण विभाग वन अधिकार पट्टा वितरण, उद्यानिकी विभाग हाइड्रोफोनिक खेती, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जल जीवन मिशन उद्योग विभाग रतलामी नमकीन पर आधारित आत्मनिर्भर भारत, जिला पंचायत महिला स्वयं सहायता समूह तथा सामाजिक न्याय विभाग नशा मुक्ति की थीम पर झांकी बनाएगा। अन्य विभाग भी झांकी निर्माण करेंगे। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उत्कृष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरूस्कृत करने के लिए आगामी 23 जनवरी तक जानकारी भिजवा दी जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post