गौशाला में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, निर्माण कार्यों में लापरवाही करने पर गिरी गाज | Goshala main laparwahi nhi ki jayegi bardasht

गौशाला में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, निर्माण कार्यों में लापरवाही करने पर गिरी गाज

गौशाला में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, निर्माण कार्यों में लापरवाही करने पर गिरी गाज

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - नगर के वेकोली क्लब में शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश द्वारा जुन्नारदेव विकासखंड की समस्त ग्राम पंचायतों के सचिवों और रोजगार सहायकों की बैठक आहूत की गई थी बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ द्वारा समस्त गौशाला में 100 से कम पशु पाए जाने पर और उसका उचित संचालन ना करने पर कार्यवाही की बात कही गई वर्तमान में ग्राम पंचायत रिछेड़ा अंतर्गत ग्राम मंडुआ, ग्राम पंचायत धाकरवाड़ी और ग्राम पंचायत मनकू घाटी में गौशाला का संचालन किया जा रहा है जहां पर भी भारी अनियमितता और लापरवाही पाई जा रही है।

शीघ्र पूर्ण हो मनरेगा निर्माण कार्य लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही

जिला पंचायत सीईओ द्वारा सख्त लहजे में मनरेगा के निर्माण कार्यों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी नहीं बढ़ती जाएगी और लापरवाही बरतने वाले सचिव रोजगार सहायकों पर कार्यवाही की जाएगी इस संबंध में उनके द्वारा पूर्व में हुए कार्यों का आउटपुट भी लिया गया जहां पर अधिकतर पंचायतों में उन्होंने संतुष्टि जाहिर की वहीं निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले कई सचिव और रोजगार सहायकों को हल्का या भी गया और शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने की बात कही गई वही निर्माण कार्य में भारी अनियमितता और लापरवाही बरतने वाले सचिवों की वेतन वृद्धि रोक दी गई है साथ ही कई सचिवों का आधे महा का वेतन भी काटा गया है। बैठक के दौरान जुन्नारदेव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मधुवंत राव धुर्वे, तहसीलदार कमलेश राम नीरज सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments