अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - दिनाँक 12/01/2021को श्रीमान दीपक आर्य कलेक्टर महोदय के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना के आधार पर वृत वारासिवनी के अंतर्गत ग्राम कोसम टोला ,बड़ टोला ,पांढरा पानी में नहर किनारे एवं जंगल में झाड़ियो मे छुपाकर रखे अलग अलग स्थानों से 25 मटको ,18 प्लास्टिक डिब्बों एवं 52 प्लास्टिक बोरियो में भरे कुल 1650 किलो ग्राम हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने हेतु तैयार लाहन जप्त कर नष्ट किया गया।जप्त महुआ लाहन का अनुमानित कीमत 99,000रुपये हैं।_*
*_लाहन का सैंपल लेकर महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया।आसपास संद्धिग्ध आरोपियों की तलाश करने पर कोई भी नही मिलने पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)च के तहत तीन प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया ।आज की उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी एस. डी.सूर्यवँशी सहायक जिला आबकारी अधिकारी ,अखिलेश ठाकुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी ,प्रवीण वरकडे आबकारी उप निरीक्षक वृत वारा सिवनी,मदन कुलस्ते आबकारी उप निरीक्षक एवं समस्त मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक वृत वारा सिवनी, बालाघाट,कटंगी उपस्थित रहे।_*
0 Comments