एक जिला एक उत्पाद के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के समस्त संभागायुक्त एवं कलेक्टर की विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक ली। वीडियों कान्फ्रेंस में निर्धारित बिन्दुवार समीक्षा की गई। समीक्षा में एक जिला एक उत्पाद एजेण्डे पर, स्वच्छ सर्वेक्षण एवं अन्य कार्यो के लिए जिले को बधाई दी गई।
वीडियो कान्फेंस में जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने एक जिला एक उत्पाद के संदर्भ में जानकारी दी कि जिले की फसल केले से बनने वाले उत्पादों में एमएसएमई एवं स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने की कार्ययोजना बनाई गई है, वहीं केले के कचरे के डिस्पोजल हेतु बायो एसएनजी परियोजना की पहल प्रारंभ करने के संबंध में तैयारियां की जा रही है। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा, अपर कलेक्टर कैलाश वानखेडे़ सहित जिले के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।