मां गायत्री भक्त मंडल द्वारा कैलेंडर वर्ष का मिलन समारोह
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - मां गायत्री भक्त मंडल द्वारा कैलेंडर वर्ष 2021 का ग्राम हरियाखेड़ा में सेवानिवृत्त शिक्षक एवं समाजसेवी लक्ष्मी नारायण एवं सोमेश बारगल के कृषि फार्म पर गायत्री भक्तों का मिलन समारोह आयोजित किया गया । गायत्री भक्त जगदीश राठौर पत्रकार ने बताया कि इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाइयां दी। यज्ञ आचार्य सुभाष शर्मा ने आचार्य श्रीराम शर्मा द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार में किए गए कार्यों एवं गायत्री परिवार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । इस अवसर पर श्याम शर्मा , पुखराज सोनगरा एडवोकेट , जगदीश राठौर ,पुखराज सुमन ,महेश दुबे, एसबीआई के सेवानिवृत्त प्रबंधक राजेंद्र बरसोलिया, गोपाल बामनिया, भेरूलाल सोनगरा, कैलाश नारायण शर्मा , श्रीमती सुषमा बारगल, अश्विन एवं नम्रता बारगल उपस्थित थे । संचालन किशोर शाकल्य ने तथा कार्यक्रम के अंत में सोमेश बारगल ने आभार माना ।