क्राईम ब्रांच एवं बरगी पुलिस का जुए के फड़ पर छापा,7 जुआड़ी गिरफ्तार
फरार फड़बाज की तलाश, 15620 रूपये एवंझ 5 दुपहिया वाहन जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
थाना बरगी अंतर्गत आज दिनाॅक 7-1-21 को ग्राम मुकुनवारा में गो गैस एजेन्सी के पीछे कंजड मोहल्ला निवासी सावन जाट के द्वारा जुआ खिलवाये जाने की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बरगी पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर दबिश देते हुये प्रेम शंकर केशरवानी निवासी गंगा सागर लोधी मोहल्ला, संदीप रैकवार निवासी उजारपुरवा आगा चैक, सुशील गोटिया निवासी बडी उखरी विजय नगर, विक्की उर्फ विशाल सोनी निवासी उजारपुरवा आगा चैक , राहुल उर्फ प्रदीप चक्रवर्ती निवासी बकरा मार्केट भानतलैया, रूपेन्द्र जाट निवासी कंजड मोहल्ला बेलबाग, अमन जाट निवासी कंजड मोहल्ला बेलबाग को रंगे हाथ जुआ खेलते हुये पकड़ा गया, फड़बाज सावन कंजड निवासी कंजड मोहल्ले का अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल हो गया, कब्जे एवं फड़ से 15 हजार 620 रूपये नगद ताश के 52 पत्ते एवं 8 मोबाईल तथा 5 दुपहिया वाहन जप्त करते हुये थाना बरगी में जुआडियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार सावन जाट निवासी कंजड मोहल्ला की सरगर्मी से तलाश जारी है।
जुआडियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुये पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर.पी. बर्मन, राधेश्याम दुबे, आरक्षक अमीरचंद दुबे, ओम नारायण सिंह, आनंद तिवारी, महेन्द्र पटेल, रोहित द्विवेदी, मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही।