क्रिकेट का हाईटेक सट्टा पकड़ा गया, सटोरियों के जुडे़ थे नागपुर से तार | Cricket ka hightech satta pakda gaya

क्रिकेट का हाईटेक सट्टा पकड़ा गया, सटोरियों के जुडे़ थे नागपुर से तार

एक की परिवार के 4 सदस्यों सहित 5 गिरफ्तार, फरार मुख्य सटोरिये मुन्नू उर्फ मनोज नायक  की तलाश

28 मोबाईल, 1 एलईडी, 1 लैपटाॅप, 1 कैलकुलेटर , 1 रिकॉर्डर, 2800 रूपये नगद एवं 6 रजिस्टर जिसमें करोड़ों का हिसाब-किताब लिखा है जप्त

क्रिकेट का हाईटेक सट्टा पकड़ा गया, सटोरियों के जुडे़ थे नागपुर से तार

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।      

           आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली की टीम के द्वारा क्रिकेट का हाईटेक सट्टा  खिला रहे 5 लोगों केा पकड़ा गया है, मुख्य सटोरिया फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।  

                  नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा ने बताया कि आज दिनंाक 26-1-2021 को विश्वसनीय मुखबिर से क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि कोतवाली अंतर्गत नायक कलेक्शन दुकान के उपर भाईयेा के साथ सपरिवार रह रहा मुन्नु उर्फ मनोज नायक ,चल रहे बिग बैश प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट में आज मेलबर्न रेनेगेट्स विरूद्ध होबार्ड हेरिकेन्स के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच   पर हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा खिलवा रहा है।

                  सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारिेयंो के मार्ग दर्शन में  थाना प्रभारी कोतवाली  श्री अनिल गुप्ता के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से नायक कलेक्शन दुकान के उपर सैकेण्ड फ्लोर पर दबिश दी गयी, 1 कमरे में  6 व्यक्ति मेलबर्न रेनेगेट्स विरूद्ध होबार्ड हेरिकेन्स के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच को रहे टीव्ही पर देखकर मोबाईल के माध्यम से बातचीत करते हुये सट्टे का भाव देकर क्रिकेट का सट्टा लगवाते हुये मिले, 1 व्यक्ति भागने में सफल हो गया,  5 लोगों को पकड़ा गया जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम राजेश नायक उम्र 52 वर्ष , राजेश का बेटा हर्षित नायक उम्र 24 वर्ष , आदित्य नायक उम्र 28 वर्ष एवं मोहित नायक उम्र 25 वर्ष सभी निवासी नायक कलेक्शन के उपर रहवासी मकान थाना कोतवाली तथा नीतेश ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवासी फूटाताल बेलबाग बताये, भागने वाले का नाम मुन्नू उर्फ मनोज नायक बताया जो कि पकड़े गये आरोपी मोहित नायक का पिता है। मौके से 28 मोबाईल जो कि एक पेटी में कनैक्ट थे,  एक एलईडी, 1 लैपटाॅप, 1 कैलकुलेटर , 1 रिकॉर्डर, 2800 रूपये नगद एवं 6 रजिस्टर जिसमें करोड़ों के हिसाब-किताब का लेनदेन लिखा है।

                    प्रारम्भिक पूछताछ पर पकड़े गय सटोरियों के तार  नागपुर से जुडे होने पाये गये है,  नागपुर से सट्टे की  लाईन लेकर जबलपुर में लगभग 26 लोगों को लाईन देकर सट्टे का भाव बताते हुये लगाई-खाईबाजी करवा रहे थे। आज दिनाॅक 26-1-21 को पकड़े जाने के विरूद्ध लगभग 20 लाख रूपये की लगाई-खाईबाजी करवा चुके थे। आरोपियेां के ंविरूद्ध सट्टा एक्ट एवं विभिन्न्न धाराओ के तहत र्कावाही करते हुये फरार मुन्नू नायक की तलाश जारी हें

 

 *उलेखनीय भूमिका-*   किकेट का सट्टा खिला रहे सटोरियों को रंगे हाथ पकडने मे थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता  क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंदं्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र बिलौहा आर. सत्य सेन यादव, अजीत पटेल, हरिशंकर शुक्ला राजेश केवट, अजय सोनकर, बलजीत सिंह, अनिल शर्मा , नितिन जोशी तथा थाना कोतवली के  सहायक उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, संतराम बागरी, आरक्षक रंजीत हरिओम की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News