कोविड-19 वैक्सिन का पहला डोज़ अब्दुल समद खान को लगा
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - कोविड-19 वैक्सिन का पहला डोज़ अब्दुल समद खान को डॉ पियूष सिंह डॉ प्रीति डॉ रेणु सिंह की उपस्थिती मैं सिविल हॉस्पिटल चांदामेटा मैं लगाया गया। टीकाकरण के दौरान शासन प्रशासन की गाइडलाइन का किया जा रहा पूर्ण पालन। कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण उपरांत टीका लगाए गए कर्मचारी अधिकारी की हो रही जांच। कोविड-19 टीकाकरण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर सुधा बक्शी बीई ई संजय मालवीय बीपीएम अनूप साहू एवं सीएचओ रीनू साहू उप स्वास्थ्य केंद्र बडकुही, इस दौरान STS विशाल लावत रे , सेक्टर सुपरवाइजर सुषमा डेहरिया स्टाफ नर्स रोजालीन, सुदामा यदुवंशी, मीरा बरखे, प्रेमलता एरूथर, अशोक डीईओ अंचल भारद्वाज द्वारा जांच की गई सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य लोग शामिल रहे कोविड-19 टीकाकरण चांदामेटा के स्वास्थ्य कर्मियों हेतु जारी रहेगा।