भारत में कुल COVID-19 केस का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख पार
कोरोनावायरस केस अपडेट : शुक्रवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 18,139 नए केस दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 1 करोड़ चार लाख के पार हो चुके हैं.
![]() |
फ़ाइल फ़ोटो |
नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) - भारत में शुक्रवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 18,139 नए केस दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 1 करोड़ चार लाख के पार हो चुके हैं. देश में कोरोना के कुल मामले 1,04,13,417 हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 234 लोगों की मौत हुई है, जिसके साथ इस वायरस से देश में हुई कुल मौतों की संख्या 1,50,570 हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 20,539 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक इस बीमारी से देश में कुल 1,00,37,398 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अभी कुल 2,25,449 लोगों का इलाज चल रहा है. भारत में 344 दिनों में कोरोनावायरस का आंकड़ा 1 करोड़ चार लाख मामले तक पहुंचा है.